
24 मई को कांग्रेस डीआरओ लेंगी बैठक
पन्ना/ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 मई 2022 दिन मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे थे स्थानीय सर्किट हाउस के सभागार में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री अमीना अमीन सुल्ताना एक बैठक को संबोधित करेंगी।
कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने बतलाया कि संगठनात्मक चुनाव के परिपेक्ष में यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है उन्होंने विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, पीसीसी मेंबर, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जिले के समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पदाधिकारियों मोर्चा संगठनों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
