
पन्ना पुलिस की कार्यवाही मोबाइल टावर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से चोरी गया माल बरामद
थाना सिमरिया मे ईएफआईआर के जरिए दिनांक 24/01/2022 को सूचना प्राप्त हुई थी की दिनांक 27 दिसंबर 2021 को ग्राम करिया स्थित आइडिया कंपनी के मोबाइल टावर में लगे ईडीआरयू ,शिपरी केबल ,जंपर केवल ,डीसी पावर केबल को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है उक्त सूचना पर थाना सिमरिया में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध चोरी का अपराध 33/2022 पंजीबद्ध किया जा कर विवेचना में लिया गया था थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार द्वारा उक्त वारदात के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया एवं उक्त पुलिस टीम को तत्काल तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक पन्ना के आदेश अनुसार दिनांक 18/02/22 को मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एक संदेही व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लिया जा कर पूछताछ की गई जिसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया आरोपी के बताए अनुसार पुलिस टीम द्वारा चोरी हुआ मशरूका कीमती करीबन ₹35000 आरोपी के कब्जे से बरामद किया जाकर जप्त किया गया प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय योगदान* – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार , सहायक उपनिरीक्षक राम मोहन सिंह ,आरक्षक अतुल मेहरा, आरक्षक बलवंत सिंह की सराहनीय भूमिका रही
