
बसस्टेंड में मृत अवस्था मे मिला मानसिक विक्षिप्त
ठंड लगने से हो सकती है मौत
देवेन्द्रनगर:-
देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बे के बसस्टैंड स्थित एटीएम के पास मानसिक रूप से विक्षिप्त अज्ञात अधेड़ आदमी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि जब बस स्टैंड के दुकानदार अपनी सुबह दुकान खोलने गए तो वहां उन्होंने उस व्यक्ति को पड़ा हुआ देखा एवं नजदीक से जाकर देखा तो वह मृत अवस्था मे था। जिसकी सूचना 100 डायल पुलिस व थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँची व पंचनामा कार्यवाही बनाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। वहीं नगर परिषद देवेन्द्रनगर द्वारा शव को मुक्तिधाम में दफन कराया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति कुछ दिनों से बसस्टेंड के अंदर ही रहता था लेकिन न तो पुलिस द्वारा और न ही नगर परिषद द्वारा कोई जानकारी नहीं ली गई। जिसके चलते दो तीन दिन से अत्यधिक ठंड पड़ने से उसने दम तोड़ दिया।
