
*पुलिस ने गिरफ्तार किया बहला फुसला कर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोपी*
*घटना का संक्षिप्त विवरण –* दिनांक 17.09.2021को फरियादिया इस आशय की रिपोर्ट की थी कि उसकी नावालिक लडकी उम्र साल बिना बताये घर से कही चली गई है शंका है कि उसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गया है। रिपोर्ट करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे अपहरण का अपराध क्र 401/2021 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –* पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा गंभीरता से लेते हुये अपहृता एव आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे जो श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना के निर्देशन, अनु0 अधि0 पुलिस (पन्ना) श्री बहादुर सिह बरीबा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया जाकर सायबर सेल पन्ना की मदद से अपहृता को दस्तयाब कर अपहृता के कथन कराये गये जिसमे अपहृता ने आरोपी द्वारा उसे बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर वाहर भगा कर ले जाना और उसके साथ लगातार गलत काम करना वताये जाने पर से उक्त आरोपी के विरूद्ध दुष्कर्म की धारा का ईजाफा किया गया। प्रकरण मे आरोपी की गिरफ्तारी के लिये लगातार प्रयास किये गये जिसे सायवर सेल पन्ना से प्राप्त जानकारी के आधार पर छतरपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गाया। जिसे दिनांक 28.11.21 को गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 29.11.2021 को माननीय न्यायालय पन्ना मे पेश किया गया है। जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को पन्ना जेल दाखिल कराया गया है।
*सराहनीय योगदान –* उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी अभिषेक पाण्डेय, उपनिरी शक्ति प्रकाश पाण्डेय, उनि जया सोनी, सउनि मान सिह, आर सजय सिह , जितेन्द्र अचाले , भरत पाण्डेय, सत्यवीर सिह , दिलीप शर्मा , महिला आर दिब्या सिह, एवं सायबर सेल पन्ना से प्र.आर नीरज रैकवार, राहुल सिह बघेल, आर आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिह राजावत, राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।
