
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक पन्ना के नेतृत्व में कस्बा पन्ना में निकाला गया फ्लैग मार्च
पन्ना
दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में पुलिस बल द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली गई इसके बाद सम्पूर्ण पुलिस बल द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना के नेतृत्व में कस्बा पन्ना में फ्लैग मार्च निकाला गया उक्त फ्लैग मार्च में अनु. अधिकारी पुलिस पन्ना श्री बहादुर सिंह बारीबा ,DSP महिला प्रकोष्ठ श्री अजय बाघमारे, रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक अमरदास कनारे, थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण सोनी एवं पुलिस बल शामिल रहा ।
31 अक्टूबर को भारत के पहले उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. हर साल इस दिन को नेशनल यूनिटी डे या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 560 रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई थी, राष्ट्र को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल के किए प्रयासों को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय एकता की दिशा में उनके प्रयासों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को ‘भारत के लौह पुरुष’ के रूप में संदर्भित किया है।
वल्लभ भाई पटेल के योगदान का सम्मान करने के लिए हर साल 31 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं एवं सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
