
*24 घण्टे के अंदर अपहृत नावालिक बालिका को देवेन्द्रनगर पुलिस ने किया दस्तयाब*
दिनांक 17.09.2021 को फरियादी ने थाना देवेन्द्रनगर उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि यह तथा इसकी नावालिग बालिका घर मे खाना पीना खाकर सो गये थे रात मे नीद खुली तो इसकी नावालिक बालिका घर पर नही थी फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना देवेन्द्रनगर मे अपहरण का अपराध क्र 367/2021 कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः-*
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना के समस्त थाना प्रभारियो को नावालिक बालक एवं बालिकायो को दस्तयाब करने हेतु आँपरेशन मुस्कान चलाया जाकर अधिक से अधिक बालक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु दिशा निर्देश जारी किए गये है। उक्त निर्देशो के पालन मे श्रीमान एस.डी.ओ.पी. पन्ना श्री बहादुर सिह बरीबा के मार्गदर्शन में उपरोक्त नावालिग बालिका की दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी अभिषेक पाण्डेय द्वारा टीम गठित कर उनि जया सोनी को पावंद किया गया जो उनि जया सोनी द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए टीम के साथ मिलकर अपह्त बालिका को 24 घण्टे के अंदर दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया है।
*सराहनीय योगदानः-* उप निरी अभिषेक पाण्डेय थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर, उप निरी शक्ति प्रकाश पाण्डेय, उनि जया सोनी, सउनि मान सिह, आर दिलीप शर्मा, अमर सिह, सत्यबीर सिह, आदित्य कुशवाहा, भरत पाण्डेय, महिला आर दिब्या सिह एवं सायबर सेल पन्ना से प्र. आर नीरज रैकवार, राहुल सिह बघेल, आर धर्मेन्द्र सिह राजावत, आशीष अवस्थी, राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।
