
आत्म निर्भर नारी शक्ति से माननीय प्रधानमंत्री जी का संवाद
जिला परियोजना प्रबंधक श्री डी.के. पाण्डेय द्वारा नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम पर बताया गया कि आजादी के 75 वें साल में प्रवेश के दौरान देश भर में पूरे वर्ष भर अमृत महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी तारतम्य में आज माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा विभिन्न प्रदेशों की आत्म निर्भर नारी शक्ति से संवाद के माध्यम से आजीविका मिशन से जुडी स्व-सहायता समूहों की दीदियों से चर्चा कर उनके द्वारा छोटी छोटी आजीविका गतिविधियों से जुडकर उनके आत्मनिर्भता की ओर बढ़ते कदम की सराहना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया। इसी कड़ी में म.प्र. के अनूपपुर जिले से श्रीमती चम्पा दीदी द्वारा कृषि सखी के रूप में आजीविका मिशन से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने एवं जैविक खेती के महत्व को समझाया गया और खुद की सफलता के अब तक के सफर को माननीय प्रधानमंत्री जी से बडी़ ही सरलता से संवाद के माध्यम से बताया गया। पन्ना जिले से भी स्व सहायता समूह की 40 दीदियों, समस्त जनपद एवं पंचायत स्तर पर लगभग 5500 दीदियों द्वारा इस कार्यक्रम से जुड़कर सक्रिय सहभागिता की गयी । उक्त कार्यक्रम में कुल 85 समूहों का 27 लाख 71 हजार रूपये सामुदायिक निवेश की राशि कलेक्टर महोदय के द्वारा चेक के माध्यम से वितरित कराया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं आजीविका मिशन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।
